सेंधवा में कान फोड़ू साइलेंसर वाली बुलेट बाइक पर पुलिस की सख्ती, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की चालानी कार्रवाई

सेंधवा; थाना सेंधवा शहर क्षेत्र में लगातार मिल रही तेज़ आवाज़ (कान फोड़ू ) वाले साइलेंसर की शिकायतों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को कार्रवाई करते हुए सेंधवा शहर पुलिस टीम ने एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक को रोककर उसकी बाइक से कान फाड़ू साइलेंसर निकलवाया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त समझाइश दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेंधवा शहर में बीते कुछ समय से सड़कों पर कानों को चीरने वाली आवाज़ करने वाली मोटरसाइकिलों की शिकायतें लगातार आ रही थीं। नागरिकों की असुविधा और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के निर्देश पर विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बुलेट चालक को रोककर मौके पर ही उसका तेज़ आवाज़ करने वाला साइलेंसर निकलवाया गया।
पुलिस ने चालक को भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी और बताया कि ऐसे मामलों में आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना सेंधवा शहर ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसे गैरकानूनी संसोधित साइलेंसर का उपयोग न करें, जिससे ध्वनि प्रदूषण फैले और आमजन को परेशानी हो