
सेंधवा। शहर के समीप ग्राम पंचायत चाटली स्थित कालका माता मंदिर में विप्र नारी सेवा संस्थान द्वारा सावन माह के अंतिम सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान की नगर एवं जिला इकाई की उपस्थिति में बिल्व पत्र, तुलसी और आम के 11 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में निशा शर्मा, सुप्रिया वैद्य, मनीष जोशी, अंजना, राजेश शर्मा, दीपिका शर्मा, पूजा ठक्कर, सीमा शर्मा और अनुराधा कुलकर्णी मौजूद रहीं। पर्यावरण जागरूकता और धार्मिक आस्था से जुड़े इस आयोजन में स्थानीय श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।