एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के पीजीटी, लायब्रेरियन को किया निलंबित, प्राचार्य बने पीसी शर्मा
हास्टल वार्ड ओर एक अन्य पीजीटी को किया कारण बताओ सूचना पत्र जारी

बड़वानी। रमन बोरखड़े। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पुरुषखेड़ा विकासखण्ड निवाली में 21 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा संस्था के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों के विरूद्ध कार्य व्यवहार के प्रति असंतोष एवं उनके द्वारा विद्यार्थियों का आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नही कराये जाने से अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय बड़वानी की ओर पैदल प्रस्थान किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर सुश्री काजल जावला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा की गई। साथ ही जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई जाने पर श्रीमती मिनाक्षी भार्गव प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पुरूषखेड़ा विकासखण्ड निवाली को तत्काल प्राचार्य के पद से हटाकर श्री पी.सी. शर्मा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी निवाली को उक्त संस्था का प्रभार सौपा गया।
आयुक्त, जनजातीय कार्य, सह सचिव, मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंसियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल के द्वारा श्री मनोज शुक्ला पी.जी.टी., श्री जय भगवान लाईब्रेरियन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही श्री रवि रंजन पी.जी.टी. एवं श्री हिमांशु कुमार हॉस्टल वार्डन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया है।