सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा कॉलेज में एनएसएस और रेड रिबन क्लब ने चलाया एड्स जागरूकता अभियान

सेंधवा ; वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 01 सितंबर, 2025 को एड्स जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस इस अवसर पर जिले में एड्स जागरूकता अभियान चलाने वाले एनजीओ लिंक वर्कर्स स्कीम के श्री ताराचंद रावत एवं श्री पंकज पंवार उपस्थित रहे। एलडब्लूएस के श्री ताराचंद रावत ने कहा कि एड्स एक महामारी है जो असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के इस्तेमाल, संक्रमित रक्त चढ़ाने एवं संक्रमित माता से नवजात शिशु में हो सकता है। इससे बचने के लिए सावधानियां रखनी चाहिए। सेंधवा क्षेत्र में इसके 100 से अधिक संक्रमित व्यक्ति हो चुके हैं जो की चिंता का विषय है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री सायसिंग अवास्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स से बचाव के लिए बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है। जागरुकता अभियान से लाभान्वित होकर एनएसएस स्वयंसेवक अपने परिवार और समाज में इस जागरुकता को फैलाने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
उक्त कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश नावडे ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले, समस्त स्टाफ सहित एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे। उक्त जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने प्रदान की।

01 sdw co 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!