बलवाड़ी में उदयंकर जैन संघ की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ निर्मल जैन बने अध्यक्ष
उदयंकर जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ बलवाड़ी की नई कार्यकारिणी घोषित, समाजजनों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं।

बलवाड़ी में उदयंकर जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई टीम में अध्यक्ष पद पर डॉ निर्मल जैन चुने गए। समाज के विभिन्न संगठनों और नगर के गणमान्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
बलवाड़ी में उदयंकर जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर डॉ निर्मल जैन, उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र जैन और मनीष जैन का चयन किया गया। सचिव पद की जिम्मेदारी किशोर जैन को दी गई, जबकि सहसचिव के रूप में संतोष जैन का चयन हुआ।
सदस्यगण और सहयोगी संगठन
कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में सोनराज जैन, धरमचंद जैन, पारस जैन, संजय जैन, राकेश जैन, नीलेश जैन, अंतिम जैन, हितेष जैन और अक्षय जैन शामिल किए गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बहु मंडल बलवाड़ी, जिन युवा मंडल बलवाड़ी, जैन श्री संघ बलवाड़ी, जैन श्री संघ सेंधवा, डॉ एम.के. जैन और नगर के जैन समाजजनों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान नगर के वरिष्ठ समाजजन कैलाश कासट, विपुल लाठी, लोकेश कोठारी, नीलेश मित्तल, प्रवीण सेठिया, धर्मचंद सुराणा और महावीर सुराणा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान नवचयनित पदाधिकारियों का स्वागत कर उनके सफल कार्यकाल की कामना की गई।