सेंधवाबड़वानीमुख्य खबरे
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने हितग्राहियों को वितरित किये वनाधिकार पत्र

बड़वानी। रमन बोरखड़े। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य ने सोमवार को आजीविका भवन निवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टो का वितरण किया। इस दौरान पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे, पूर्व विधायक पानसेमल सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, पानसेमल एवं निवाली जनपद एवं नगर परिषद अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि श्री अजय यादव, श्री कन्हैया सिसोदिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री विरल पटेल, सीएमओ निवाली श्री रूपसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान निवाली विकासखण्ड के 83 एवं पानसेमल विकासखण्ड के 31 इस प्रकार कुल 114 हितग्राहियों को वनाधिकारी पट्टो का वितरण किया गया।