सेंधवाधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे

सेंधवा में भारतीय जैन संघटना की राष्ट्रीय संवाद यात्रा आयोजित, सामाजिक सरोकारों पर हुआ चिंतन

सेंधवा; भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी सांखला के नेतृत्व में राष्ट्रीय संवाद यात्रा जैन मंदिर देरासर सेंधवा में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव श्री दीपक चोपड़ा, राष्ट्रीय सचिव अनिल रांका, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , श्रीमती साशा जैन मध्य प्रदेश के राज्य अध्यक्ष , श्री संदीप जटाले, राज्य महासचिव ,धर्मेंद्र जैन संभागीय अध्यक्ष उपस्थित हुए।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जैन संघटना द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज की व्यथा पर कथा करने की बजाय कुछ सकारात्मक कार्य करना चाहिए । आज भारतीय जैन संघटना अनेक सामाजिक एवं पारिवारिक विषयों पर कार्य कर रहा है जिसमें मुख्य रूप से बच्चों की परवरिश कैसी हो, बच्चों को क्या शिक्षा मिलना चाहिए, बच्चों का हुनर को ढुंढने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही 13-20 वर्ष की बच्चीया की सुरक्षा को लेकर कार्य किया जाता है, उनको स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। आज परिवार की जो स्थितिया हो रही है उसमें पारिवारिक मेल जोल, सहनशीलता एवं कैसे सही निर्णय लेने चाहिए जैसे विषय पर नये विवाहित जोड़ों की कार्यशाला आयोजित की जाती है। आज पिता व्यापार में व्यस्त हैं, माता पारिवारिक कार्य में, शोशल मिडिया में ओर किटी पार्टी में व्यस्त हैं तो फिर बच्चियां किससे बात करेगी ? ऐसे अनेकों विषय पर भारतीय जैन संघटना कार्य कर रहा है।

आज हमें गलती किसकी है इस पर चिंतन करने की बजाए गलती को कैसे सुधारा जाए इस पर कार्य करना चाहिए। इसके पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दीपक चोपड़ा ने कहा भारतीय जैन संघटना समाज के सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहा है, चाहे तालाबों के निर्माण हो या महाराष्ट्र के लातुर और गुजरात में आए भूकंप जैसी त्रासदियों के समय जैन संघटना ने अनेक विद्यालयों के निर्माण कर बच्चों को गोद लिया और उनकी उचित शिक्षा व्यवस्था की यहां तक की कश्मीर में जब भूकंप आया तब भी जैन संघटना ने वहां पर बढ़-चढ़कर कार्य किया है। जैन संगठन के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था ने सब साथियों के साथ मिलकर पूरे भारत में एक विशिष्ट आयाम स्थापित किया है । इस अवसर पर संगठना के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये ।
भारतीय जैन संघटना चैप्टर सेंधवा के अध्यक्ष अशोक सकलेचा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में मंगलाचरण हुआ उसके पश्चात जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पधारे हुए सभी पदाधिकारी का स्वागत किया गया । अतिथियों का परिचय जैन संघटना के जिला अध्यक्ष सुरेश बागरेचा ने दिया

    संक्षिप्त उद्बोधन जिला संरक्षक बी.एल. जैन ने देते हुए कहा कि वर्तमान में आज समाज में ऐसा हो रहा है कि यदि पड़ोसी के घर में आग लगती है तो हम सोचते कि इससे हमारा क्या नुकसान पर वह आग हमें भी नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए हमें समाज में जो भी विकृति आए उसका मिलजुलकर समाधान खोजना है। ।

 

आभार प्रदर्शन महावीर सुराणा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद सुराणा ने किया। इस अवसर पर दीपक लालका, अंबालाल शाह, छोटेलाल जोगड़, नंदलाल‌ बुरड, डॉक्टर किशुंक लालका, परेश सेठिया, डा एम के जैन, चंद्रकुमार बागरेचा, गौतम सुराणा, विजय जैन, गिरिश लालका, निलेश जैन, सौरभ जैन, तेजस शाह, अचिन जैन, भुषण जैन, रोहित मौमाया, गौरव जोगड सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button