सेंधवा में नर्मदा झांकी ने बढ़ाई गणेश उत्सव की रौनक
सेंधवा के गणेश उत्सव में नर्मदा जल परियोजना पर केंद्रित झांकी, नेताओं के साथ जनसंपर्क कार्यालय पर हुआ भव्य आयोजन।

सेंधवा गणेश उत्सव के अनंत चौदस चल समारोह में नर्मदा जल परियोजना की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। विकास आर्य मित्र मंडल ने झांकी के जरिए किसानों तक नर्मदा जल पहुंचाने की योजना पर संदेश दिया। नेताओं ने इसे क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक पहल बताया।
भव्य झांकी और चल समारोह का आयोजन
सेंधवा में अनंत चौदस के अवसर पर विकास आर्य मित्र मंडल ने मां नर्मदा की सुंदर झांकी तैयार कर नगर के चल समारोह में सम्मिलित की। इस दौरान नगर पालिका जनसंपर्क कार्यालय पर मां नर्मदा की भव्य आरती हुई और नर्मदा का पवित्र जल वितरण किया गया।
नेताओं ने दी जानकारी और जताई कृतज्ञता
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के प्रयासों से सेंधवा और निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना को मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसका भूमि पूजन किया था। इस मौके पर अजय यादव, एस वीरा स्वामी, संजय यादव, विकास आर्य, मोहन जोशी, नरेंद्र तायल, प्रहलाद तायल, राजेश सोनी सहित कई नेता मंचासीन रहे।
किसानों के लिए ऐतिहासिक पहल
अजय यादव ने कहा कि गणेश उत्सव सेंधवा की पहचान है और यह आयोजन एकता का प्रतीक है। विकास आर्य ने बताया कि परियोजना से 2-3 साल में नर्मदा का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचेगा। संजय यादव ने आर्य और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना क्षेत्र के किसानों के जीवन में नई रोशनी लाएगी।
धार्मिक आस्था के बीच विकास का संदेश
अनुष्ठान के दौरान नर्मदा घाट की परंपरा के अनुरूप मां नर्मदा की आरती कर जल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया और आभार प्रखर शर्मा लला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपक शर्मा, अरुण चौधरी, लक्ष्मी शर्मा, राहुल पवार, शोभाराम तरोले, हुकुम पवार, गोलू यादव जुलवानिया, गणेश राठौड़, सुरेश गर्ग, अमित मालवीय, मयूर गर्ग, रोहित गर्ग, बबलू चौधरी, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।