सेंधवा में नर्मदा भवन विकास को मिलेगी सांसद निधि, गजेन्द्र पटेल ने दिया आश्वासन
सांसद गजेन्द्र पटेल ने नर्मदा भवन विकास के लिए सांसद निधि से राशि स्वीकृत करने का दिया आश्वासन, समाजजनों की उपस्थिति में हुआ आवेदन प्रस्तुत।

सेंधवा। नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने शहर के देवझिरी स्थित नर्मदा भवन के विकास के लिए सांसद गजेन्द्र पटेल को आवेदन सौंपा। सांसद ने शीघ्र ही निधि स्वीकृति का आश्वासन देकर समाजजनों को उम्मीद दी।
सेंधवा में रविवार को क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्र पटेल के प्रवास के दौरान नार्मदीय ब्राह्मण समाज सेंधवा द्वारा देवझिरी स्थित सामुदायिक भवन नर्मदा भवन के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई। समाज के प्रतिनिधियों ने भवन के विकास कार्य के लिए सांसद निधि से राशि स्वीकृत करने हेतु औपचारिक आवेदन सौंपा।
भवन विकास को लेकर मिला आश्वासन
आवेदन सौंपने के दौरान सांसद गजेन्द्र पटेल ने भवन विकास के प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और शीघ्र ही सांसद निधि से आवश्यक राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। इस कदम से नर्मदा भवन के विस्तार, सुविधाओं के उन्नयन और सामुदायिक उपयोगिता में वृद्धि की उम्मीद बढ़ गई है।
इस अवसर पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज की सेंधवा इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यम खेड़े लाला, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद बड़ोले, मनीष खले, हेमंत खेड़े सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन समाज के सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र है, जिसका विकास पूरे समुदाय के लिए लाभकारी होगा।