
सेंधवा ; एकल अभियान मध्य भारत संभाग, अंचल सेंधवा की मासिक समीक्षा बैठक आज A.K.S-1 व A.K.S-2 केंद्रों में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत ॐ के उच्चारण से हुई, जिसके पश्चात जुलाई माह के ग्राम कार्यों व उपस्थिति पत्रकों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस को सभी विद्यालयों और ग्रामों में भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर रक्षा बंधन उत्सव भी मनाया गया। महिला समिति से अंचल महिला समिति अध्यक्ष निशा शर्मा, सचिव अंजना शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भगवती कानूगों, उपाध्यक्ष डॉ. नीलिमा पवार व सदस्य शर्मीला सोनी उपस्थित रहीं। पुरुष समिति से डॉ. रैलाश सेनानी व नंदकिशोर भूतड़ा ने भाग लिया।
कार्यकर्ता वर्ग से श्री तासीराम भाग, मालवा प्राथमिक शिक्षा प्रमुख रामसिंह अलावे, अभियान प्रमुख राजला बर्डे, प्राथमिक शिक्षा प्रमुख शंभू डावर, गतिविधि प्रमुख कालसिंह सोलंकी और अंचल कार्यालय प्रमुख सहित सभी संच प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक दिशा और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।