सेंधवा की सड़कों की दुर्दशा पर विधायक मोंटू सोलंकी का सख्त रुख, बोले– जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
विधायक ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से क्षेत्र की सड़कों की तुरंत मरम्मत व सड़क किनारे की झाड़ियों हटाने के निर्देश देने की मांग की।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। सेंधवा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर विधायक मोंटू सोलंकी ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बने गड्ढे और झाड़ियां दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं, इसलिए शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है।
सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों की खराब स्थिति को लेकर विधायक मोंटू सोलंकी ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं और सड़क किनारों पर उगी झाड़ियां वाहनों की दृश्यता में बाधा डाल रही हैं।

जिला प्रशासन और विभागों को लिखा पत्र
विधायक सोलंकी ने जिला कलेक्टर बड़वानी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (PWD) और कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को पत्र लिखकर सड़कों की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है और कई स्थानों पर दुर्घटनाओं में जनहानि भी हो चुकी है।

विधायक सोलंकी ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई और किसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति हुई तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सड़कों का सुचारू एवं सुरक्षित होना आवश्यक है।




