सेवा और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा विधायक मोंटू सोलंकी का जन्म दिवस
सेंधवा सिविल अस्पताल में मरीजों को फल-सामग्री वितरित कर की सेवा भावना प्रदर्शित

सेंधवा। सेंधवा विधानसभा के विधायक श्री मोंटू सोलंकी का जन्म दिवस इस वर्ष सेवा कार्य और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा। जन्म दिवस के अवसर पर साजेवडा झिरीजामली में स्थित भिलट देव बाबा मंदिर पहाड़ी परिसर में 111 त्रिवेणी पौधों का सामूहिक पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पौधारोपण के पश्चात विधायक श्री सोलंकी द्वारा नागलवाड़ी में भिलट बाबा के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती की गई। इसके बाद सेंधवा सिविल अस्पताल में सेवा कार्य के तहत लगभग 50 मरीजों को फल एवं आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया तथा मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
दिन भर विधायक निवास एवं विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर सेंधवा विधानसभा के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि तथा जिले भर से आए कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने पहुँच कर विधायक श्री मोंटू सोलंकी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर उनके स्वस्थ, दीर्घ और सफल जनसेवा जीवन की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।

विधायक श्री सोलंकी ने सभी के स्नेह, शुभकामनाओं और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं जनसेवा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।




