सेंधवा में किला प्राचिर पर विधायक मोंटू सोलंकी ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर सेंधवा और वरला क्षेत्र में प्रभात फेरियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति का उमंगपूर्ण माहौल।

सेंधवा। शहर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। किले पर विधायक मोंटू सोलंकी ने ध्वजारोहण किया, जबकि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्यार्थियों के सम्मान समारोह आयोजित हुए।
सेंधवा में स्वतंत्रता दिवस का जश्न देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सरकारी स्कूलों और स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकालकर नगर की सड़कों को देशभक्ति के नारों से गुंजायमान कर दिया।
शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक किले पर विधायक मोंटू सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार राहुल सोलंकी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगरपालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव ने धजारोण किया।
मंडी शेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुख्य समारोह मंडी शेड में हुआ, जहां स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर पालिका, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय और जनपद पंचायत में भी ध्वजारोहण संपन्न हुआ।
वरला क्षेत्र में भी जश्न
वरला तहसील के बलवाड़ी में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। सुभाष चौक, गांधी चौक और पंचायत भवन सहित सभी सरकारी संस्थानों में झंडा फहराया गया।
विद्यार्थियों का सम्मान
धनोरा में हायर सेकंडरी और एकीकृत मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली। स्कूल और पंचायत भवन में ध्वजारोहण के साथ बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।