
सेंधवा: लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय को रंग-बिरंगे फूलों, झंडियों एवं आम्रपल्लवों से सजाया गया था, जिससे वातावरण में भक्ति और उल्लास की अनोखी छटा बिखर रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं लड्डू गोपाल की आरती से किया। इस अवसर पर आकर्षक पालना भी सजाया गया था जिसमें छोटे-छोटे राधा-कृष्ण को बिठाया और माखन-मिश्री का भोग लगाया। इस दौरान नर्सरी और प्रायमरी कक्षाओं के छोटे बच्चे राधा-कृष्ण, गोप-गोपियाँ एवं बाल कृष्ण के विविध रूपों में आकर्षक वेशभूषा धारण किए बहुत आकर्षक लग रहे थे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंटर हाउस मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों को पारंपरिक गोविंदा अंदाज में ऊँचाई पर लटकी मटकी को मानव पिरामिड बनाते हुए धीरे-धीरे शीर्ष तक पहुँच कर फोड़ना था। इसमें सिनियर वर्ग तथा जूनियर दोनों ही वर्गो में नोबल हाउस के विद्यार्थियों ने मटकी फोड़कर विजेता का खिताब पाया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें प्रेम, त्याग, साहस और धर्म पर चलने की प्रेरणा देता है। उनका सम्पूर्ण जीवन शिक्षा की किताब है।
क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल और क्लब के पदाधिकारियों ने भी विद्यार्थियो को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अल्फिया डोसानी और अक्षिता चौहान ने किया।