सेंधवामुख्य खबरे
सेंधवा: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ मामले में मतीन अली की गिरफ्तारी, दो घंटे तक हंगामा
सेंधवा में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, थाने पर हुए हंगामे के बाद प्रदर्शनकारियों ने दी कार्रवाई पर सहमति।

सेंधवा में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद विभिन्न संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू की।
सेंधवा। जोगवाड़ा रोड निवासी मतीन अली पर आरोप है कि वह प्रतिदिन कॉलेज जाने वाली एक छात्रा का पीछा करता था। सोमवार को निजी कॉलेज के पास उसने छात्रा का रास्ता रोककर उसका हाथ पकड़ा और मोबाइल नंबर मांगा। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे युवकों को देखकर आरोपी भाग निकला।
पुलिस कार्रवाई और प्रदर्शन
पीड़िता ने अपने भाई के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि आरोपी पर छेड़छाड़, पीछा करने और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सकल हिंदू समाज सहित अन्य संगठनों के लोग थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
गिरफ्तारी और आगे की प्रक्रिया
शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाने में दो घंटे तक हंगामे के बाद, पुलिस कार्रवाई से आश्वस्त होकर प्रदर्शनकारी लौट गए