सेंधवाधर्म-ज्योतिष
सेंधवा; श्रावण मास में सखी एकता मंडल द्वारा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में मास पारायण का आयोजन

सेंधवा; नगर की महावीर कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर ‘सखी एकता मंडल’ द्वारा मास पारायण का आयोजन निरंतर जारी है। यह आयोजन बीते पाँच वर्षों से श्रद्धा, संकल्प और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बना हुआ है।
मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी जयंत शर्मा ने जानकारी दी कि श्रावण मास में हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा भक्ति-पाठ, स्तोत्र वाचन और धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
पारायण में मंडल की सक्रिय सदस्याएँ लक्ष्मी शर्मा, चंदा राठौर, शिंदे मैडम, लीना सिंह, सुमित्रा किराड़े, पवित्रा शर्मा, किरण सिंह, कोमल कानूंगो, मुक्ता कानूंगो, ज्योति बेरागी, सरला कोठारी, भारती नाइक, उर्मिला अग्रवाल, वत्सला, देवयानी, हिमांशी और वंदना आदि समर्पित रूप से सहभागी बन रही हैं।