शिक्षा-रोजगार

बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में एनसीएफ और टीचर ट्रेनिंग की लगी वर्क शॉप…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर के इंदौर रोड़ स्थित निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में रविवार को NCF (NATIONAL CURRICULUM FRAMEWORK) और टीचर ट्रेनिंग की वर्क शॉप सम्पन्न हुई।

इस वर्क शॉप और टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम को सुप्रसिद्ध MSDE Certified Trainer यश चौहान और उनकी टीम ने संपन्न किया।

विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य NEP और NCF से टीचर्स को अवगत कराना हैं, ताकि भविष्य में विद्यालय और टीचर्स मिलकर विद्यार्थियों के लिए नवाचार और अन्य गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों के हित में कार्य कर सके।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सौरभ जयसवाल ने किया। सभी टीचर्स और मेहमानों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के उपप्राचार्य सिम्मी शेख और एचएम वैशाली माले ने किया।

IMG 20250615 180336

विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि वर्ष 2025 26 सेशन के पूर्व इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से विद्यार्थियों का बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि विद्यालय सदैव ही अपनी नई-नई तकनीक से विद्यार्थियों को सदा एक कदम आगे रखता लाया हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!