सेंधवा

महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव, सरगम ग्रुप की सुरीली प्रस्तुतियों ने बांधा समा

सेंधवा। महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज द्वारा शनिवार के दिन शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया जिसमें महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज का ग्रुप सरगम ग्रुप सुंगम संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सदस्यों द्वारा सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी गई उसे दिन श्री अमिताभ बच्चन जी का जन्म दिवस के उपलक्ष में उनके नगमे गए गए कार्यक्रम का संचालन गिरीश लोमटे ने किया गीत की की प्रस्तुति प्रमोदिनी फाटक रोहिणी जोशी रेखा ओंक गौरी लोमटे संगीता दर्श माही लोमटे, कीर्ति उपासनी नम्रता जोशी गिरीश लोमटे रितेश उपासनी मोरेश्वर देसाई श्याम एकडी मनोज जोधपुरकर कल्पेश उपासनी समाज के इन सदस्यों द्वारा सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी गई आरती करके दूध प्रसादी का वितरण किया गया। समाज के मुख्य परामर्शदाता मेघा एकडी को संगठन मंत्री बनने पर समाज के सभी सदस्यों ने बधाई देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष सुप्रिया वैध देने किया। महासचिव संतोष वैद्य सचिव दीपक उज्जैनकर महिला मंडल अध्यक्ष सुप्रिया वैद्य सचिव संध्या उपासनी समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

13mm1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!