सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा: रक्तदान शिविर के साथ मनाया गया LIC का 69वां स्थापना दिवस

सेंधवा में भारतीय जीवन बीमा निगम के 69वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 18 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया, जिला ब्लड बैंक और स्थानीय संस्थाओं का रहा सहयोग।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। भारतीय जीवन बीमा निगम के 69वें स्थापना दिवस पर सेंधवा शाखा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया और सामूहिक उत्सव को खास बनाया। शिविर में अशोक राठौड ने 63वीं बार रक्तदान किया।

भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी। इस वर्ष इसके 69 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में उत्सव मनाया गया। सेंधवा शाखा ने इस अवसर को खास बनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रशासकीय अधिकारी रायमल बिलोरे और सुनील जाधव ने जानकारी दी कि संस्था हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहती है और रक्तदान शिविर इसका प्रतीक है।

रक्तदान की शुरुआत और युवाओं की भागीदारी

शिविर का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा और निगम गीत के साथ हुआ। सबसे पहले रियान शेख ने रक्तदान किया। उनके बाद उनके मित्र साहिल ने पहली बार रक्तदान करते हुए संदेश दिया कि रक्तदान से कमजोरी नहीं होती। इस क्रम में जावेद ऑटो डीलर महेंद्र परिहार के साथ शिविर में पहुंचे और रक्तदान किया।

01 lic 1 e1756740895376

प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवियों की उपस्थिति

शिविर में शाह मिस्कीन रक्तदान समिति के फरीद भाई, महेंद्र परिहार, करुणा ब्लड सेंटर से जयसिंह कावचे और पठान भाई उपस्थित रहे। साथ ही सुमित ठाकरे, देवाशीष भैया, रोहित भैया, विनय सर, सुनील जाधव, गाड़ भिकन पाटिल सहित कुल 18 रक्तदाताओं ने योगदान दिया। जिला ब्लड बैंक बड़वानी की टीम ने रक्त संग्रह किया, जबकि आयोजन में सुभाषचंद्र बोस रक्तदान समिति सेंधवा ने सहयोग दिया।

समापन और सम्मान

शिविर में विकास अधिकारी गणतंत्र, LIC अभिकर्ता साथी राजेंद्र भालके, महेश गोयल और रविंद्र सिरसाठ ने भी रक्तदान किया। शाखा प्रबंधक लुणावत ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया। वहीं, अधिकारी नितिन वेनिपुरी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और जिला ब्लड बैंक से आए सांवनेर ने इस आयोजन की सराहना की

1 lic 3
शिविर में अशोक राठौड ने 63वीं बार किया रक्तदान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button