सेंधवा: ढोल-ताशों के साथ निकली कानबाई माता की भव्य शोभायात्रा
कानबाई माता की शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमते-नाचते नजर आए, विसर्जन स्थल पर नगर पालिका ने की पूरी व्यवस्था।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में महाराष्ट्रीयन समाज ने पारंपरिक आस्था और उल्लास के साथ कानबाई माता का पर्व मनाया। शोभायात्रा, भजन-कीर्तन, जागरण और विसर्जन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही।
सेंधवा। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा पारंपरिक आस्था के साथ कानबाई माता का विसर्जन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ढोल-ताशों और बैंड-बाजों के साथ कानबाई माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूरे नगर में भक्तों का उत्साह देखने लायक था।
रविवार को माता की विधिवत स्थापना के साथ ही पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और जागरण के आयोजन हुए। सोमवार को विसर्जन से पूर्व विभिन्न कॉलोनियों – तलावड़ी, राम कटोरा, निंबार्क कॉलोनी, दिनेशगंज, मोतीबाग सहित अन्य मोहल्लों में भक्तिभाव और उत्सव का वातावरण बना रहा।
भक्तिमय रहा शोभायात्रा मार्ग
कानबाई माता की शोभायात्रा के दौरान भक्त श्रद्धा में झूमते-नाचते नजर आए। नगर में जगह-जगह स्टॉल लगाए गए थे, जहां स्वागत व प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई। विसर्जन स्थल छोटा घट्या पट्या पर नगरपालिका सेंधवा द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी।
प्रशासन की रही सक्रिय भागीदारी
नगरपालिका ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात की व्यवस्थाएं संभाली गईं। विसर्जन स्थल पर भीड़ नियंत्रण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।
समाजजनों ने निभाई अगुवाई
शोभायात्रा में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष छोटू चौधरी ने माता के रथ को शिरोधार्य कर विदाई दी। आयोजन में महाराष्ट्रीयन समाज के प्रमुख सदस्यों – अनिल वाघ, भीका मांडे, सुनील पाटिल, राजेश निकुम, मनोहर निकुम, दगडू कदम, राजेश यादव सहित समाजजन मौजूद रहे।
धनोरा, बलवाड़ी और वरला में भी जुलूस का आयोजन
धनोरा में जुलूस सेंधवा रोड से प्रारंभ होकर चाचरिया रोड होते हुए चारदड़ गांव की नदी तक पहुंचा, जहां दोपहर 1:30 बजे माता का विधिवत विसर्जन किया गया। बलवाड़ी में जुलूस वल्लभ नगर से अरुणावती नदी तक गया। वरला में भी पारंपरिक स्वरूप में विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।