सेंधवाधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे

जैन समाज ने उल्लासपूर्वक मनाया पड़वा नव वर्ष, सामूहिक स्नात्र महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा भाव

सेंधवा। पड़वा नव वर्ष के अवसर पर सेंधवा जैन समाज ने पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया। सुबह समाजजन डॉ. किन्शुक लालका के निवास स्थान पर एकत्र हुए, जहां से ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा के रूप में एबी रोड होते हुए प्रतापगंज स्थित जैन मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर लालका परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान के पट खोले गए और श्रद्धालुओं ने भगवान आदिनाथ, शांतिनाथ और सुमतिनाथ का दर्शन-वंदन किया।

इसके पश्चात सकल श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के सदस्यों ने सामूहिक चेत्य वंदन किया और नूतन वर्ष के उपलक्ष में शांतिनाथ भगवान का सामूहिक स्नात्र महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. किन्शुक लालका एवं परिवार द्वारा भगवान के लिए अंगवस्त्र, चांदी के पुष्प और मंदिर में वर्षभर काम आने वाली वस्तुएं अर्पित की गईं। कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में भक्ति और सौहार्द का माहौल बना रहा।

21 nj1

इस अवसर पर श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ सेंधवा के अध्यक्ष गिरीश लालका, सचिव रोहित मोमाया, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, सरक्षक दीपक लालका, लहरचंद मोमाया, चेतन लालका, परेश सेठिया, अंकुर लालका, गिरीश नागड़ा, राजेंद्र मोमाया, पवन शाह, रवि गर्ग, राजेंद्र यादव, मनोज पटेल, मुकेश शर्मा, अमर शर्मा, मनोज गुप्ता, पियूष शाह, राजेश सिंघानी, महेंद्र सोनी, विशाल कुमरावत, बापू सोनी और मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आदिनाथ महिला मंडल और प्रेरणा बहु मंडल की सदस्याओं की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने धार्मिक आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। सुबह से आरंभ हुआ यह धार्मिक आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक सहभागिता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें जैन समाज ने नववर्ष का स्वागत आध्यात्मिक ऊर्जा और पारंपरिक रीति से किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!