
सेंधवा। नगर में ऑटोमोबाइल संचालकों और कृषि उपकरण विक्रेताओं से मुलाकात कर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी रिफॉर्म्स पर होने वाले विधानसभा सम्मेलन के लिए आमंत्रण दिया गया। इस दौरान व्यापारियों के साथ जीएसटी छूट के बाद व्यापार में आने वाले लाभ और आमजन को होने वाले फायदे पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, सुनील अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राहुल पंवार, जिला मंत्री विवेक छाबड़ा और विवेक तिवारी उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, जिसमें व्यापारी वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जीएसटी सुधारों से व्यापार प्रणाली अधिक पारदर्शी और सरल बनेगी, जिससे आम उपभोक्ता को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।