सेंधवा महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
सेडमेप और पीएम-उषा अभियान के अंतर्गत 25 से 30 अगस्त तक चलेगा विशेष प्रशिक्षण, सुमित चौधरी ट्रेनर नियुक्त

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में सोमवार से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह शिविर सेडमेप जिला कार्यालय के माध्यम से 25 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीएम ऊषा प्रभारी डॉ. दिनेश कनाड़े ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) कम्पोनेंट-3 के अंतर्गत आयोजित है। उन्होंने कहा कि सीखी गई कोई भी कला व्यर्थ नहीं जाती और विकट परिस्थितियों में आत्मरक्षा की यह कला छात्राओं के लिए सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर सेडमेप के जिला प्रभारी अरविंद चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ चहुंमुखी विकास आवश्यक है। इसी उद्देश्य से शासन द्वारा यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने आशा जताई कि इस प्रशिक्षण से छात्राओं के मन में आत्मबल और आत्मविश्वास का संचार होगा। क्रिड़ा अधिकारी डॉ. अविनाश वर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा से न केवल स्वास्थ्य लाभ होता है, बल्कि इसे रोजगार के साधन के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एल. अवाया ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आत्मरक्षा के गुर सीखकर अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
ट्रेनर सुमित चौधरी ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में स्वयं पर भरोसा बनाए रखें। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. राहुल सूर्यवंशी ने किया। उक्त जानकारी डॉ. विकास पंडित ने प्रदान की।