धारमुख्य खबरे

खंडवा; रिहायशी इलाके में चल रहे अवैध मैरिज गार्डन को किया सील, सीएम हेल्प लाईन पर शिकायत की तब जागा निगम

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। छिपा कॉलोनी में चल रहे एक मैरिज गार्डन को निगम की ओर से आयुक्त प्रियंका राजावत के निर्देश पर सील कर दिया गया। यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई, जो वहां के निवासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि रिहायशी इलाके में मैरिज गार्डन संचालित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

a74938ac ad10 4cb1 8053 10cc9947b154


निगम की इस कार्रवाई में उपयंत्री आदर्श और प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी अजय सारसर सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। आयुक्त के आदेश पर गुरुवार निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित हो रहे इस मैरिज गार्डन को सील कर दिया। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आवासीय इलाकों में इस प्रकार के अनधिकृत व्यापारिक गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!