नेहरू स्मृति विद्यालय में विद्यार्थियों ने उठाया सफाई का जिम्मा, सीखी व्यवहारिक शिक्षा
नेहरू स्मृति स्कूल में विद्यार्थियों ने मोबाइल की लत से बचने और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया, विद्यालय में प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन हुआ।

सेंधवा। नेहरू स्मृति हायर सेकंडरी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शनिवार को “मोबाइल से दूरी एवं स्वच्छता है जरूरी” अभियान का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष बी.एल. जैन ने कहा कि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब उसमें अनुशासन, संस्कार और नैतिकता जैसे गुण हों। आज का युवा मोबाइल की लत में समय और स्वास्थ्य दोनों ही गंवा रहा है, इसलिए व्यवहारिक शिक्षा आवश्यक है।
विद्यार्थियों ने खुद उठाया स्वच्छता का जिम्मा
अभियान के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाली। वहीं, नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से मोबाइल और पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में वीडियो दिखाया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मोबाइल के दुष्परिणामों को सजीव उदाहरणों से समझाया, जिससे बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
शिक्षकों और समिति सदस्यों ने दी प्रेरणा
संस्था प्राचार्य हेमंत खेड़े, प्राचार्य राहुल मंडलोई और प्रधान पाठक देवेन्द्र कानूनगो ने बताया कि सोमवार को कक्षा 3री से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक वीडियो के माध्यम से व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह मंडलोई, सचिव शैलेष कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल, सहसचिव दीपक लालका और सभी सदस्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।