सेंधवामुख्य खबरे
सेंधवा: धनोरा में कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जा हटाया
राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाकर जमीन मालिक को दिलाया कब्जा।

सेंधवा के धनोरा क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग ने गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। कार्रवाई के दौरान तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया गया और जमीन को वास्तविक मालिक को सौंपा गया।

कोर्ट आदेश पर कार्रवाई
सेंधवा के धनोरा क्षेत्र में गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर निजी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया और जमीन खाली कराई।
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम
इस कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा ने किया। मौके पर दो थाना प्रभारी, दो चौकी प्रभारी, 50 से अधिक पुलिसकर्मी तथा राजस्व विभाग के 10 से अधिक पटवारी और राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा कोर्ट का नाजिर भी कार्रवाई में सम्मिलित हुआ।

जमीन मालिक को दिलाया कब्जा
यह कार्रवाई आवेदक लक्ष्मी नारायण गर्ग के वारिस जगदीश गर्ग की सेंधवा रोड स्थित निजी जमीन पर की गई। कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को हटाकर जमीन का अधिकार गर्ग परिवार को सौंपा गया।



