सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा: धनोरा में कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जा हटाया

राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाकर जमीन मालिक को दिलाया कब्जा।

सेंधवा के धनोरा क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग ने गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। कार्रवाई के दौरान तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया गया और जमीन को वास्तविक मालिक को सौंपा गया।

bcfff246 bcb1 4d92 bc9f 21b8284bdaf7

कोर्ट आदेश पर कार्रवाई

सेंधवा के धनोरा क्षेत्र में गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर निजी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया और जमीन खाली कराई।

प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम

इस कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा ने किया। मौके पर दो थाना प्रभारी, दो चौकी प्रभारी, 50 से अधिक पुलिसकर्मी तथा राजस्व विभाग के 10 से अधिक पटवारी और राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा कोर्ट का नाजिर भी कार्रवाई में सम्मिलित हुआ।

d02ce3f9 4b3a 45d7 8732 38ef87fb689c

जमीन मालिक को दिलाया कब्जा

यह कार्रवाई आवेदक लक्ष्मी नारायण गर्ग के वारिस जगदीश गर्ग की सेंधवा रोड स्थित निजी जमीन पर की गई। कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को हटाकर जमीन का अधिकार गर्ग परिवार को सौंपा गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!