सेंधवा में महाराजा अग्रसेन जयंती पर मेधावी छात्रों का सम्मान, शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों समाजजन
महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन, प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक गतिविधियों का हुआ आयोजन

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शहर में महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती पर अग्रवाल समाज ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए। शाम को निकली शोभायात्रा में भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती पर अग्रवाल समाज ने सुबह प्रभात फेरी और शाम को शोभायात्रा निकाली। समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया कि समापन समारोह में 17 डिग्री प्राप्त मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। इनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रेरणा श्याम अग्रवाल, सीए उमंग गोयल, रक्षा संजय अग्रवाल, सीएफए परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले यश अग्रवाल, सीएस तिलक संजय मंगल, आईआईटी में चयनित खुशी मनोज तायल, एमबीबीएस डॉक्टर सुमित राजेश अग्रवाल, एमटेक अक्षत किशन गोयल, बैचलर ऑफ साइंस उर्मी सुनील मंगल, बीटेक संजना मुकेश नेवटिया, बीबीए आंचल विजय नेवटिया, एमबीए शिवम अजय नेवटिया, एमबीए खुशी अजय नेवटिया, सीएस मनन पारस मित्तल, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विजेता प्रीशीता रजत एरन और नृत्य कलाकार अनमोल अग्रवाल, माही अग्रवाल शामिल रहे। इसके अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम
खेलकूद प्रतियोगिताओं में अग्रसेन 11 और अग्रवाल टाइटंस के बीच खेले गए क्रिकेट फाइनल में अग्रसेन 11 ने 8 रन से जीत दर्ज की। यश विजय एरन को मैन ऑफ द मैच और अमन अग्रवाल (इंजीनियर) को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अंकित तायल को बेस्ट फील्डर का खिताब मिला।
शोभायात्रा में उमड़े समाजजन
शाम 6 बजे मंगल भवन से महाराजा अग्रसेन की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकली। रथ पर सजीव झांकी, बैंड-बाजे, घोड़े पर अग्र ध्वज लिए सेवादार और साफा पहने महिला-पुरुष शोभायात्रा का आकर्षण रहे। महिलाएं व पुरुष साफा पहने हुए थे । विभिन्न मार्गों पर स्वागत के बाद शोभायात्रा का समापन अग्रसेन प्रतिमा पर महाआरती के साथ हुआ।