
बड़वानी; पत्रकारों की ख्याति प्राप्त शीर्ष संस्था, “सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब” (पब्लिक ट्रस्ट), भोपाल ने संगठन को मजबूती देते हुए मध्य प्रदेश मे जिला अध्यक्षों की घोषणा की बड़वानी जिले के विभिन्न मिडिया संस्थान से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त गर्ग को बड़वानी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है,राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार दास ने मीडिया की स्वतंत्रता और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए नियुक्ति प्रदान की है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गुर्जर ने नई जिला इकाइ को पत्रकार सुरक्षा और जनहित पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और सरकार
के साथ मिलकर काम करें इस उद्देश्य से जिलाध्यक्ष बनाया।सभी नवनियुक्त अध्यक्ष, क्लब के पदाधिकारियों और राजधानी के पत्रकारों के साथ भोपाल में आयोजित हुए वाले ‘मीडिया संवाद समारोह’ और ‘दीपावली मिलन’ कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र और सम्मान पत्र सौंपे, सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए संगठन ने गर्ग से आशा की की यह बड़वानी जिले में क्लब के दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर पत्रकारों के हित में सदैव सकारात्मक कार्य करेंगे
गर्ग के बड़वानी जिले में अध्यक्ष नियुक्त होने पर जिले के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है,विभिन्न राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अग्रवाल समाज सेंधवा समेत विभिन्न समाजों के प्रमुख द्वारा गर्ग की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की, ।
पत्रकारों के लिए सदैव साथ देने वाले और पत्रकारों की आवाज को सदैव बुलंद करने वाले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने कहा कि वे जिले के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और प्रेस क्लब को एक ,सक्रिय संगठित और पारदर्शी मंच के रूप में विकसित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबरें देना नहीं, बल्कि एक मजबूत स्तम्भ के रूप मे समाज की सेवा करना भी है,बड़वानी जिले में समस्त पत्रकारों में गर्ग के जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष छा गया।



