सेंधवा के ग्रामीण अंचल में झमाझम बारिश, बलवाड़ी मंडी में किसानों की मेहनत पर पानी फिरा
तेज बारिश से सूखने रखी मक्का फसल भीगने पर किसानों और व्यापारियों में चिंता का माहौल

सेंधवा के बलवाड़ी क्षेत्र में बुधवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से ग्रामीणों को राहत तो मिली, लेकिन कृषि मंडी में सूखने रखी मक्का की हजार क्विंटल फसल भीग गई। बारिश के कारण किसानों को नुकसान की आशंका बढ़ गई और मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
बुधवार दोपहर बलवाड़ी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदली। दोपहर लगभग 1:30 बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। इस दौरान कृषि उपज मंडी में सूखने रखी लगभग 1 हजार क्विंटल मक्का की फसल भीग गई, जिससे किसानों और व्यापारियों में चिंता का माहौल बन गया।
बारिश से सड़कों पर पानी, खेतों में भी भीगी फसलें
सुबह से आसमान साफ और धूप खिली हुई थी, किसान खेतों में कटाई कार्य में व्यस्त थे। लेकिन अचानक घने बादलों ने क्षेत्र को घेर लिया और तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। खेतों में काटकर रखी मक्का, सोयाबीन और उड़द की फसलें भी बारिश से प्रभावित हुईं। किसानों ने तिरपाल डालकर फसल बचाने की कोशिश की, पर बारिश की तीव्रता के आगे यह प्रयास असफल साबित हुआ।
बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। दोपहर 3 बजे तक रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश रबी सीजन की फसलों के लिए लाभकारी हो सकती है, लेकिन खरीफ सीजन की तैयार फसलों को नुकसान का खतरा बना हुआ है