
सेंधवा ; यूनाइटेड शितो-रियु कराते-डू ऑर्गनाइजेशन, इंदौर & मार्शल आर्ट्स एंड व्ययाम एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को इंदौर में अंतर जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 5 से अधिक जिलों के लगभग 300 से अधिक कराते खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में फ्युजन हायर सेकंडरी स्कूल सेंधवा की
5 वर्षीय तेजस्विनी अमित अग्रवाल ने 5 वर्ष आयु वर्ग – 16 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता, प्रशिक्षक एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। बालिका इस उपलब्धी पर उसके उज्वल भविष्य के लिए संस्था संचालक, प्राचार्य , एवं समस्त स्टाफ ने हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये दि।