
सेंधवा। कलेक्टर जयति सिंह के निर्देश पर 16 अक्टूबर को बड़वानी के सेंधवा शहर की अलग अलग मिठाई, नमकीन, मसाले आदि फर्मों में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दीपावली पर्व के पूर्व जांच अभियान चलाया गया। जांच दल द्वारा खलवाड़ी मोहल्ला स्थित फर्म नखराली स्वीट्स से सोनपपड़ी, सिंगदाना कतरन, मौलाना आजाद मार्ग स्थित फर्म महेश आइल्स से पोहा, इंस्टेंट गुलाब जामुन, सदर बाजार स्थित शर्मा स्वीट्स एंड नमकीन से बेसन लडडू , खोपरा पाक, सिनेमा चौराहा स्थित शर्मा नमकीन कारखाना से सेव, मिक्स मिक्सर व बेसन एवं मोतीबाग चौक स्थित फर्म अग्रवाल स्वीट्स एवं नमकीन से मावा कतली मिठाई व कश्मीरी सेव के के नमूने जांच हेतु लिये गये ।
उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज अंचल तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी कीर्ति रावत उपस्थित थे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज अंचल ने बताया गया कि आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर आज सेंधवा में निरीक्षण एवं खाद्य पदार्थो की नमूना कार्यवाही की गई, इसमें खलवाड़ी मोहल्ला स्थित फर्म नखराली स्वीट्स में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया और लिए खाद्य नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। रिपोर्ट अमानक पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। संपूर्ण जिले में मिलावट के खिलाफ कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।