
सेंधवा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नए बस स्टेशन परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद ललिता सुनिल शर्मा ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर वार्ड के निवासी सुनील भिण्डा, संजू सोनी, पिंटू सोनी, स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति का संदेश दिया।
बोहरा कॉलोनी में भी पार्षद द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दोनों स्थानों पर तिरंगे की शान बढ़ाने के साथ ही आपसी एकता और देशप्रेम का संदेश दिया गया।