
सेंधवा। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक खेल आयोजन होने जा रहा है। आगामी 27 जुलाई 2025 को गुरुकुल द रियल इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंधवा में “प्रथम ग्रामीण खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता – 2025” का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश रूरल गेम्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ बड़वानी की प्रथम यूनिट द्वारा किया जा रहा है। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। प्रतियोगिता में शामिल खेलों की सूची काफी व्यापक है, जिसमें कराते, किक बॉक्सिंग, योगा, स्केटिंग, चेस, वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसे 13 प्रमुख खेल शामिल किए गए हैं। प्रतियोगिता का प्रारंभ प्रातः 7.30 बजे होगा, जिसमें सभी खिलाड़ियों की समय पर उपस्थिति अनिवार्य होगी। आयोजन स्थल पर पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा एवं अनुशासन की समुचित व्यवस्था की गई है।
यह पहली बार है जब किसी निजी खेल संघ द्वारा शासकीय विद्यालयों के खिलाड़ियों को निःशुल्क भागीदारी का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहल विशेष रूप से उन प्रतिभावान ग्रामीण बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, जो संसाधनों के अभाव में पिछड़ जाते हैं। इस आयोजन की जानकारी जिला सचिव राजेश्वरी सुमित चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्थानीय संस्थाएं और जिला प्रशासन पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन जिले के खेल परिदृश्य को एक नई दिशा देगा। रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ बड़वानी का उद्देश्य है। ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को अवसर, मंच और मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना ।