
सेंधवा; नगर स्थित वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय पीजी महाविद्यालय सेंधवा के विद्यार्थियों के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित महाविद्यालयीन आदिवासी बालक छात्रावास में 70 सीटर ज्ञान संगम लाइब्रेरी का निर्माण वर्तमान में अध्ययनरत एवं पूर्व छात्रों के सहयोग से किया गया।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इसी छात्रावास के पूर्व छात्र डॉ. प्रकाश सोलंकी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा जिला खरगोन के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ एम एल अवाया प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय सेंधवा, सुरेश मोरे स्वास्थ्य विभाग बड़वानी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालयीन छात्रावास के छात्र नितेश बरडे के द्वारा की गई।
इस अवसर पर डॉ सोलंकी ने कहा कि शिक्षा ही मानव की उन्नति का प्रमुख आधार है, यह लाइब्रेरी निश्चित रूप से वर्तमान एवं आने वाले विद्यार्थियों की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. सोलंकी ने यह भी कहा इस छात्रावास में मेरे जैसे कई विद्यार्थियों को बहुत कुछ दिया है। इस छात्रावास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में पुलिस अधीक्षक, इनकम टैक्स कमिश्नर, प्राचार्य, प्रोफ़ेसर, डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, डीएसपी, टीआई, वाणिज्य कर अधिकारी, फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर, पंजीयक, एडीपीओ, नायब तहसीलदार, शिक्षक, पटवारी एवं पुलिस आदि दिए हैं। विशेष अतिथि डॉ एम एल अवाया के द्वारा कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करे और आगे बढ़ें।
इस अवसर पर डॉ महेश बावीस्कर, प्रो राजेश नावडे, रमेश आर्य, डॉ बी.आर. सेनानी , छात्रावास अधीक्षक ताराचंद मनसारे,गुटीराम सेनानी, कपिल बढ़ोले ,रामदास खरते ,सचिन सुल्या,पप्पू खरते ,प्रवक्ता एडवोकेट दिवान डुडवे , अरीम सोलंकी एवं राकेश सोलंकी ,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पटेल के द्वारा किया गया। यह जानकारी छात्रावास के उपाध्यक्ष के मांगीलाल चौहान के द्वारा दी गई।