सेंधवाधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे
सेंधवा में खाटू श्याम भजन संध्या के दौरान उमड़े श्रद्धालु , अधिष्ठा भटनागर और अनुष्का भटनागर ने भजनों से बांधा समा

सेंधवा; रमन बोरखड़े। में गणेशोत्सव का रंग पूरे शहर में देखने को मिल रहा है। दस दिवसीय इस उत्सव के तहत शहरभर में 50 से अधिक सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन्हीं आयोजनों में सोमवार रात दिनेश गंज दारू गोदाम एकता संगठन द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या की खासियत रही प्रसिद्ध भजन गायिका बहनें अधिष्ठा भटनागर और अनुष्का भटनागर की प्रस्तुति। दोनों ने अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इनके साथ ओजस शर्मा ने भी शानदार भजनों से वातावरण को और अधिक भावपूर्ण बना दिया। रिमझिम बारिश की फुहारों के बावजूद लगभग 10 हजार श्रद्धालु देर रात तक भजनों का आनंद लेने पहुंचे और जयकारों से पूरा माहौल गूंजता रहा।
भक्तों के लिए मंच पर खाटू श्याम का दरबार सजाया गया था। वहीं संगठन ने इस बार पंडाल को खाटू श्याम मंदिर की प्रतिकृति के रूप में तैयार किया। इस पंडाल में 15 फीट ऊंची मिट्टी की गणेश प्रतिमा विराजमान की गई है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए आयोजकों का आभार जताया।