सेंधवामुख्य खबरे

1 करोड़ की लागत से बन रही सीसी रोड पर बारिश से गड्ढे, नपा ने की मरम्मत, नवरात्रि से पहले पूरा होगा डिवाइडर युक्त सीसी रोड निर्माण

महावीर कालोनी से जैन रेस्टोरेंट तक डिवाइडर युक्त सीसी रोड निर्माण के दौरान बारिश से बिगड़े मार्ग की मरम्मत कराई गई, ताकि यातायात में किसी को परेशानी न हो।

सेंधवा में महावीर कालोनी से जैन रेस्टोरेंट तक 1 करोड़ की लागत से डिवाइडर युक्त सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। लगातार बारिश से मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। मौसम साफ होते ही नपा ने तत्काल सुधार कार्य कराकर यातायात सुचारू कराया।

                   सेंधवा में मुख्यमंत्री अधोसंरचना और कायाकल्प योजना के तहत आंबेडकर कालोनी से हायर सेकेंडरी स्कूल तक डिवाइडर युक्त सीसी रोड का निर्माण पहले से जारी है। इसी क्रम में महावीर कालोनी से जैन रेस्टोरेंट तक 1 करोड़ की लागत से रोड निर्माण का कार्य शुरू किया गया। टेंडर प्रक्रिया के बाद ठेकेदार द्वारा एक तरफ की खुदाई की गई थी।

इस बीच लगातार बारिश से मार्ग पर पानी भर गया और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। नपा द्वारा मुरुम डलवाने के बाद भी कीचड़ के कारण गड्ढे बार-बार बनते रहे, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा।

नपा की त्वरित कार्रवाई

स्थिति को गंभीर देखते हुए नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने सीएमओ मधु चौधरी को निर्देश दिए कि मार्ग को तुरंत ठीक कराया जाए। सोमवार को बारिश थमने और धूप निकलने पर सीएमओ ने उपयंत्री सचिन अलुने को मौके पर भेजा। अलुने ने खुद खड़े रहकर डामर के मलबे से गड्ढे भरवाकर सड़क को समतल कराया।


आगे की योजना

उपयंत्री सचिन अलुने ने बताया कि बारिश के कारण गड्ढे हो गए थे, लेकिन अब उन्हें भरकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है। साथ ही नवरात्रि पर्व से पहले सीसी रोड निर्माण पूरा करने की योजना है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button