नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में 200 से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण की

सेंधवा। लायंस क्लब सेंधवा द्वारा अपनी सेवा गतिविधियों के माध्यम से जन कल्याण की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए केयर सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर एवं श्री नारायण दास जी हॉस्पिटल सेंधवा के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें विशेष रूप से हृदय रोग, डायबिटीज, मूत्र, किडनी, तथा जोड़ों के दर्द जैसी जटिल बीमारियों के 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण केयर सी एच एल हॉस्पिटल इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. के.एल. प्रजापति, डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. पुलकित बंडी के द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में श्री नारायण दास हॉस्पिटल की डॉ.राधिका शर्मा, डॉ. जीशान मंसूरी एवं डॉ.मयूर शर्मा का सहयोग रहा।
इस शिविर में समस्त मरीजों की रक्तचाप एवं डायबिटीज, ईसीजी की जांच निःशुल्क गई। जरूरतमंद मरीजों की लिपिड प्रोफाइल एवं थायराइड की जांच भी निःशुल्क की गई। एवं पधारे चिकित्सको द्वारा जीवन शैली में बदलाव के सुझाव एवं आगे के उपचार का मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने उपस्थित चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है तथा उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ सुलभ कराना है।
शिविर के दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल, कोषाध्यक्ष डॉ. अतुल शाह, पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल, श्याम तायल, सुनील छाबड़ा, स्वप्निल सोनी, संजय अग्रवाल, अशोक जैन, पीयूष दुबे, श्याम सुंदर तायल, पवन मंगल, पंकज मंगल, दीपक मंगल, निलेश जैन, दीपक राजपाल, सौरभ तायल, सचिन गोयल, निलेश तायल, अंकित गोयल, डॉ. गिरीश कानूनगो, अखिल दीवान, डॉ. अनूप सक्सेना, राजेंद्र शर्मा के साथ लायंस कान्वेंट स्कूल के शिक्षक स्टाॅफ का भी सराहनीय योगदान रहा।