मप्र-महाराष्ट्र सीमा स्थित बड़ी बिजासन माता मंदिर में पहले दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब
महाआरती, महायज्ञ और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का संगम

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत पर बड़ी बिजासन माता मंदिर में आस्था का महासागर उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंची। मंदिर परिसर में महायज्ञ, महाआरती और भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन और समिति ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बड़ी बिजासन माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ भक्तिमय माहौल के साथ हुआ। सुबह 5 बजे अभिषेक पूजन और स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार के बाद महाआरती हुई, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। नवरात्र के पहले दिन करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं अनुमान है कि पूरे दस दिनों में करीब नौ लाख श्रद्धालु माता के दर्शन करेंगे।

10 दिन तक चलेगा शतचंडी महायज्ञ
सेंधवा से 16 किलोमीटर दूर एबी रोड पर स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार सुबह 10 बजे घट स्थापना के साथ नौ कुंडीय हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई। मंगलवार से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक हवन का आयोजन होगा। महाअष्टमी पर 30 सितंबर की रात 9 बजे विशेष यज्ञ और नवमी पर 1 अक्टूबर की सुबह 6 बजे पूर्णाहुति होगी।
भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नई व्यवस्थाएं की हैं। मंदिर परिसर में रेलिंग और हॉल के जरिए दर्शन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है। 40 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा बल, वॉलंटियर्स और अलग पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग भक्तों के लिए लिफ्ट की विशेष व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा नए प्याऊ, 45 शौचालय और टीन शेड बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।




