सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में व्यापारी से लूट व बढ़ते अपराधों पर कार्रवाई की मांग

सेंधवा। शहर में एक दिन पूर्व में हुई लूट की वारदात से नगर में आक्रोश और भय का माहौल है। व्यापारी संगठनों और नागरिकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगर में बढ़ते अपराधों को लेकर नागरिकों और व्यापारी संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि 15 सितम्बर 2025 की रात करीब 8:30 बजे मल्हार बाग रोड पर बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी प्रतीक अग्रवाल के साथ लूट की बड़ी वारदात हुई।

जानकारी के अनुसार, दो से तीन अज्ञात लुटेरों ने हथियार दिखाकर और आँखों में स्प्रे छिड़ककर सोने की चेन व करीब 3.5 लाख रुपए नगद लूट लिए। इस दौरान व्यापारी को घायल भी कर दिया गया। घटना के बाद नगर में भय और आक्रोश का माहौल है।

नागरिकों का कहना है कि पिछले दिनों भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं, जिससे नगर में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। पत्र में मांग की गई है कि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी हो, पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और वरला रोड पर पुलिस चौकी की स्थापना की जाए।

IMG 20250916 WA0033

ज्ञापन देने के दौरान सुनील अग्रवाल, निलेश जैन, छोटा मुन्ना, रोहित गर्ग, सचिन शर्मा, मुकेश अग्रवाल, इकबाल शाह सहित अन्य समाज जन और नागरिक मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button