
सेंधवा। समर्थ सद्गुरु दादा गुरु आगामी 25 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर सेंधवा पधार रहे हैं। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक वे नगरपालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निवास पर विराजमान रहेंगे। श्रद्धालु इस अवसर पर निर्धारित समय पर पहुंचकर उनके दर्शन का लाभ ले सकते हैं।
नर्मदा संरक्षण के लिए समर्पित संत
दादा गुरु, जिन्हें समर्थ सद्गुरु दादा गुरु या दादा गुरु महाराज के नाम से भी जाना जाता है, नर्मदा नदी और पर्यावरण संरक्षण के लिए लंबे समय से कार्यरत हैं। उनका जीवन तप और त्याग का अद्वितीय उदाहरण माना जाता है। वे वर्षों से अन्न ग्रहण नहीं करते और केवल नर्मदा जल पर ही जीवित हैं, जो आज भी वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के लिए एक रहस्य बना हुआ है।
ऐसे महान संत के दर्शन को श्रद्धालु पुण्य का अवसर मानते हैं और बड़ी संख्या में उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।