सेंधवा में हुआ गौ पूजन और गौ सेवक सम्मान समारोह, सेवाभावियों का हुआ सम्मान
गौमाता पूजन, आरती और सेवाभावियों के सम्मान के साथ गौशाला परिसर में संपन्न हुआ समारोह

सेंधवा। सेंधवा की श्री स्वामी राधा कृष्ण गौशाला ट्रस्ट में गोवर्धन पूजा एवं गौ सेवक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गौमाता पूजन, आरती और सेवाभावी कर्मचारियों के सम्मान के साथ पारंपरिक रीति से आयोजन संपन्न हुआ। उपस्थित जनों ने गौसेवा को संस्कृति की आधारशिला बताया।
श्री स्वामी राधा कृष्ण गौशाला ट्रस्ट सेंधवा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश शासन की योजना अनुसार गोवर्धन पूजा एवं गौ सेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौमाता के पूजन से हुई। उन्हें गौग्रास के रूप में गुड़ एवं हरा चारा खिलाया गया, तत्पश्चात गौमाता की आरती की गई।
सेवाभाव से कार्यरत कर्मियों का हुआ सम्मान
गौशाला में कार्यरत सेवाभावी कर्मचारियों का सम्मान शाल और श्रीफल प्रदान कर किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में हजारीया भाई, राजाराम निंगवाल, राधेश्याम सेनी शामिल रहे। गौशाला में नियमित रूप से पशु चिकित्सा सेवा देने वाले डॉक्टर विजय राठौड तथा मंदिर पुजारी पं. गोपाल डोकवाल को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में ट्रस्ट पदाधिकारी और अनेक गणमान्य उपस्थित रहे
इस अवसर पर गौशाला ट्रस्ट अध्यक्ष निम्बार्क माहेश्वरी, सचिव सुरेश तायल, वरिष्ठ ट्रस्टी प्रसाद यादव, राजेश गर्ग, नवल भूतड़ा, प्रेमचंद सुराणा, पशु चिकित्सक डॉ. विशाल साधव, ए.आर. तरोले, दिलीप झंवर, नवरतन माहेश्वरी, संतोष तायल, राम शर्मा, हार्दिक सुराणा, नमन सुराणा और ऋषभ सुराणा उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गौसेवा और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का संकल्प लिया।