नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर कलेक्टर व एसपी ने किया बड़ी बिजासन माता मंदिर का निरीक्षण

सेंधवा। आगामी नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर कलेक्टर बड़वानी श्रीमती जयति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने आज दिनांक 17.09.2025 को बड़ी बिजासन माता मंदिर का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बिजासन माता मंदिर महाराष्ट्र राज्य की सीमा से सटा हुआ है, जिसके कारण नवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाराष्ट्र से भी यहां दर्शन हेतु आते हैं। मंदिर ए.बी. रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग-3) पर स्थित होने से पर्व के दौरान भारी यातायात दबाव की संभावना रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण उपरांत बिजासन माता मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ट्रस्ट पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियां समय रहते पूरी करें।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोपरि रहे। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, CCTV कैमरों की सतत निगरानी, बैरिकेडिंग तथा ट्रैफिक डायवर्जन की सुव्यवस्थित योजना समय रहते सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रहकर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराएं।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर,एडीएम श्री ए के मालवीय, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, तहसीलदार निवाली श्री सुनिल सिसोदिया, रक्षित निरीक्षक श्री चेतनसिंह बघेल, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण श्री ओपी चंगौड़, थाना प्रभारी यातायात श्री विनोद बघेल, जिला विशेष शाखा प्रभारी श्रीमती रेखा वास्के, थाना सांगवी महाराष्ट्र के उनि मनोज तावड़े, चौकी प्रभारी बिजासन विनोद मीणा, पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी एवं मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी उपस्थित रहे।



