.
सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा मे आयोजित किया जाएगा क्लस्टर अनुश्रवण शिविर एवं विद्यादान अभियान

.

सेंधवा। कलेक्टर श्रीमती जयती सिंह के निर्देशन में जनपद पंचायत सेंधवा अंतर्गत क्लस्टर सेंधवा / धनोरा/चाचरिया की 34 पंचायतों में क्लस्टर अनुश्रवण शिविर ( सीएफटी ) एवं विद्यादान अभियान का आयोजन 1 नवंबर शनिवार को किया जाएगा।

क्लस्टर अनुश्रवण शिविर ( सीएफटी ) अंतर्गत शासन की विभिन्न योजनाओं के अनुश्रवण हेतु अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर पंचायतो में नागरिकों को आ रही समस्याओं / शिकायतों को दर्ज करेंगे जिनका निराकरण इसके पश्चात ग्राम स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यादान अभियान अंतर्गत सम्बंधित जिला अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला में किसी भी कक्षा का 01 सत्र पढ़ाना सुनिश्चित करेंगे। क्लस्टर अनुश्रवण शिविर (सीएफटी) आयोजन का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ ग्रामों में नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं में नियमानुसार पात्र बनाकर लाभान्वित करना है। ताकि उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण हो सके।

क्लस्टर अनुश्रवण शिविर (सीएफटी) मुख्य बिंदु – स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, योजनाओं एवं आयुष्मान कार्ड,आंगनवाडी से संबंधित सेवायें,सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त सेवाओं,ई-केवायसी,राजस्व सेवाओं अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं अतिक्रमण आदि विषय, भू-अधिकार पुस्तिकाओं का वितरण खसरा, नक्शा नकल आदि का प्राप्ति,प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा से संबधित विषय युनिफार्म, छात्रवृत्ति, पुस्तक एवं मध्यान्ह भोजन के संबंध,कृषि , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, नल जल योजना स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घरों में शौचालय निर्माण मनरेगा पेंशन ग्रामीण विकास की योजनाएं एनआरएलएम अंतर्गत गठित समूह उद्योग विद्युत पशुपालन विभाग की योजनाओं से संबंधित लाभ पात्र हितग्राही को उपलब्ध करवाना एवं समस्याओं का प्रभावी निराकरण करना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!