सेंधवाधर्म-ज्योतिषबड़वानी
सेंधवा। शिविर में रक्त विरो को किया सम्मानित
धर्मप्रेमी जनता और समाजसेवियों के सहयोग से जागरूकता अभियान, रक्तवीरों को किया नम

सेंधवा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेंटर द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष की संस्थाओं और धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से रक्तदान की जनजागृति के अंतर्गत सोमवार को नगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सेंधवा में रखे गए इस आयोजन की जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी दीदी अंजू एवं दीदी छाया ने बताया कि शिविर का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समाज तक पहुँचाना और लोगों को इस पुण्य कार्य से जोड़ना है।
इस अवसर पर समिति के श्री महेंद्र परिहार, अशोक राठौर और राजकुमार गुजराती विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगरवासियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया और रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह किसी भी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा योगदान है। शिविर में सभी रक्तवीरों को कोटि-कोटि नमन कर सम्मानित किया गया।