आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी में बदलाव से आम जनता को राहत देने हेतु भाजपा 13 अक्टूबर को आयोजित करेगी अधिवेशन

सेंधवा। आत्म निर्भर भारत व केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए बदलाव से आम जनता को भारी राहत मिलने व सामान सस्ते में मिलने के संबंध से सोमवार 13 अक्टूबर को लायंस कम्युनिटी हॉल में सेंधवा विधान सभा क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव ने शुक्रवार को दोपहर साढ़े 11 बजे नपा जनसंपर्क कार्यालय पर सेंधवा विधान सभा के मंडल अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने दी ।
अग्रवाल ने बताया कि नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जनहित में कई भौगिक वस्तुओं से जीएसटी कर में दर में परिवर्तन करने से कई वस्तुओं की कीमत में भारी कमी आने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। जिससे वस्तु सस्ती होने से दीपावली की ग्राहकी भी खूब होकर लोगों के घरु बजट में भी बचत हुई है। इसको लेकर भाजपा द्वारा सेंधवा विधान सभा क्षेत्र का अधिवेशन किया जाकर दुकानदार व उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कर जनता को यह संदेश दिया जाएगा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए परिवर्तन से लोगों को भारी फायदा हुआ है । मोदी सरकार जनता को राहत देने व गरीबी हटाने व उनका जीवनस्तर सुधारने हेतु कई निर्णय लिया गया है । उसी के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता अधिवेशन करने हेतु बैठक आयोजित की उन्होंने बताया आत्म निर्भर भारत व जीएसटी को लेकर विधानसभा का अधिवेशन विकास आर्य के नेतृत्व में किया जाकर मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सभा सांसद सुमेरसिंग सोलंकी मौजूद रहेंगे ।
अधिवेशन हेतु जिम्मेदारी भी सौंपी गई है जिसमें दुकानदार से संपर्क करने हेतु नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, छोटू चौधरी, सुनील अग्रवाल, विवेक छाबड़ा जिम्मेदारी सौंपी गई तो मंडल अध्यक्ष राहुल पवार, बंटी जमरे, कीर्ता वड़वी, मनीष मालवीया, राजू चौधरी, शोभाराम तरोले, हुकुम पवार को हितग्राहियों से संपर्क कर अधिवेशन में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई । इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, एस वीरा स्वामी, विकास आर्य, सुरेश गर्ग, मेघा एकड़ी मौजूद थे ।