
सेंधवा। केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किए जाने का भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने स्वागत किया है। अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से संबंधित ऐप्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए जनहित में बड़ा कदम उठाया है।
उन्होंने बताया कि इस बिल के तहत सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स के विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। नए नियमों के अनुसार टीवी, इंटरनेट और अन्य सभी डिजिटल व मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेटिंग एप्स के विज्ञापन पूरी तरह रोके जाएंगे।
अग्रवाल ने कहा कि इन ऐप्स के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं और अनेक बच्चे लुभावने विज्ञापनों के जाल में फंसकर अपना जीवन बिगाड़ बैठे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा लाया गया ऑनलाइन गेमिंग बिल समाज और युवाओं के हित में महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है