बड़वानी ने बुरहानपुर को 9 विकेट से हराया, अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची टीम
खंडवा में खेली जा रही अंतर जिला अंडर-23 स्पर्धा में बड़वानी का शानदार प्रदर्शन, हर्षित सोलंकी बने हीरो
सेंधवा। खंडवा में आईडीसीए के तत्वावधान में खंडवा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट स्पर्धा का सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को बड़वानी और बुरहानपुर के बीच खेला गया। बड़वानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बुरहानपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 125 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। बुरहानपुर की ओर से प्रणव ठक्कर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।
हर्षित सोलंकी की घातक गेंदबाजी
बड़वानी की ओर से गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हर्षित सोलंकी ने 5 विकेट, मोहित सिरोठिया ने 3 विकेट और योगेश वास्कले ने 2 विकेट लिए। इन तीनों की सटीक गेंदबाजी के आगे बुरहानपुर टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई।
बड़वानी ने पहली पारी में बढ़त बनाई
जबाव में बड़वानी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 ओवर में 183 रन बनाए। टीम की ओर से अभिनंदन राठौर ने 54 रन, आर्यन निगवाल ने 41 रन और गीतेश यादव ने 23 रन का योगदान दिया। बुरहानपुर के गेंदबाज अश्विन महाजन ने 5 विकेट और दीक्षांत मोहलकर ने 4 विकेट झटके।
दूसरी पारी में बड़वानी की आसान जीत
दूसरी पारी में बुरहानपुर टीम 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बड़वानी के धरम जाधव और तौफीक भुट्टो ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़वानी टीम ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया। बल्लेबाज अथर्व शाह ने 34 रन और अभिनंदन राठौर ने 17 रन बनाए।
हर्षित सोलंकी ‘मैन ऑफ द मैच’
गेंदबाज हर्षित सोलंकी को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। जीत के बाद बड़वानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गोईवाला, उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, सचिव श्याम एकडी, सह सचिव चंद्रशेखर मराठे, कालीचरन तिवारी, आकाश भाभोर और इंदास आर्य ने टीम को बधाई दी। बड़वानी टीम अब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी, जो दो दिवसीय मुकाबला होगा और खंडवा में खेला जाएगा। खिलाड़ियों में इस ऐतिहासिक फाइनल को लेकर उत्साह का माहौल है।




