बड़वानी। शासकीय छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों को प्रदाय की जाये समस्त मूलभूत सुविधाएँ-कलेक्टर

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में जनजातीय कार्य विभाग के समस्त छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने छात्रावासों एवं आश्रमों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, पौष्टिक भोजन, स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सत्र 2025-26 की त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर निम्न प्रदर्शन करने वाले छात्रावासों अधीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए अगले एक माह में इसमें सुधार लाने एवं आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर समुचित प्रबंधन कर परीक्षा परिणाम में वृद्धि और शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र विद्यार्थी तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि छात्रावासों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित रूप से पालक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर परख एप पर 23 बिंदुओं की जानकारी की एंट्री की जाए। छात्रावास एवं आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाए ,जहाँ भी दिक्कत आ रही है वहां समस्या का समाधान कर शत प्रतिशत छात्रवृति वितरण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे एस डामोर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



