
सेंधवा; हाईस्कूल मेहदगांव में शिक्षक रामेश्वर पाटीदार के शाजापुर जिले में छात्रावास अधीक्षक के पद पर स्थानान्तरण होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर छात्रों एवं शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दी। उनके बारह वर्ष से अधिक के कार्यकाल एवं उपलब्धियों का वर्णन करते हुए प्राचार्य धनसिंह राठौड़ ने कहा पदस्थ दिनांक से आज तक आपने हाईस्कूल महेदगांव में उत्कृष्ठ सेवाएं दी। मनीष तिवारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा स्टॉफ एवं छात्रों की स्मृतियों में आप सदैव बने रहोगे। आपके योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा। राजेन्द्र सोनी ने कहा बरगद के पेड़ की तरह इस स्कूल में आपकी जड़े गहरी है आपका छात्रों से जुड़ाव प्रशंसनीय है। राजेश शर्मा ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि गृह जिले में पदस्थ होने पर अब आप शासकीय कर्तव्यों के साथ ही अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन भी कर सकेंगे।विदाई की इस बेला में आपसे बिछड़ने का दुःख है पर इस बात की खुशी भी है कि अब आप अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। छात्रा नैना राठौड़ ने कहा पाटीदार सर हमारे लिए बहुत आदरणीय है हम आपके द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलने का पूरा प्रयास करेंगे। रामेश्वर पाटीदार ने शाला परिवार का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा 12 वर्षो की इस लम्बी यात्रा में मैंने यहाँ शिक्षा ही नहीं दी बल्कि शिक्षा के साथ-साथ अनगिनत अनुभव, प्रेम, सहयोग और अपनापन भी पाया। जुलाई 2013 में जॉइनिंग के समय यह स्कूल मेरा कार्यस्थल था परंतु समय के साथ यह मेरा परिवार बन गया। यहां के साथी शिक्षकों ने हर सुख-दुःख में मेरा साथ दिया व मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विदाई के समय में भावुक हूँ मैं अपने परिवार के पास जा रहा हूँ पर ऐसा लग रहा है जैसे अपने परिवार से दूर भी जा रहा हूँ। यहां का स्टॉफ एवं बच्चें सदा मेरे ह्रदय में रहे रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी ने किया व आभार श्यामू परमार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भुरला पटेल, रीतू गुप्ता, प्रमिला बन्डोड, रीतू सोलंकी, भगवान चौधरी मौजूद थे।