सेंधवा में बंजारा जागृति बैठक 10 अगस्त को, नंदुरबार में होगी धर्मगुरु बाबू सिंह महाराज की अगवानी

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। नंदुरबार में 9 अगस्त को संत बाबू सिंह महाराज के आगमन के मद्देनजर सेंधवा में 10 अगस्त को मंडी प्रांगण में बंजारा समाज की जागृति बैठक आयोजित की जाएगी। तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता सक्रिय हैं
सेंधवा में बंजारा समाज द्वारा 10 अगस्त को मंडी प्रांगण, किला परिसर में बंजारा जागृति कार्यकर्ता बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक की तैयारी नंदुरबार में 9 अगस्त को होने वाले एक विशेष आगमन को लेकर की जा रही है। महाराष्ट्र के नंदुरबार में बंजारा समाज के परम पूजनीय धर्मगुरु संत बाबू सिंह महाराज का मुख्यमंत्री सहायता निधि प्रमुख रामेश्वर नायक के साथ आगमन प्रस्तावित है।
इस अवसर को लेकर नंदुरबार में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी आयोजनों पर चर्चा की गई। साथ ही सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में जागृति अभियान को लेकर 10 अगस्त को मंडी प्रांगण में कार्यकर्ता बैठक का निर्णय लिया गया।
बैठक को सफल बनाने के लिए बंजारा समाज के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुट गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत अखिल भारतीय बंजारा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण चौहान की उपस्थिति में रणनीति तय की गई।
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकुम पवार, हजारीलाल यादव, रंजीत नायक, संजय राठौर, रामचंद्र सेठ, दिनेश यादव, मानसिंह नायक, जालम यादव और प्रकाश चौहान सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने 10 अगस्त को सेंधवा में होने वाली कार्यकर्ता बैठक को लेकर प्रचार-प्रसार, आमंत्रण वितरण और व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी संभाली है।
बंजारा समाज द्वारा आयोजित यह आयोजन सामाजिक जागरूकता, संगठन विस्तार और धर्मगुरु के दिशा-निर्देशों को जनमानस तक पहुँचाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।